Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में कोर्ट ने दोषियों को सुनाई 9 और 15 साल कैद की सजा, जानें क्या है वजह

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के चरखी दादरी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में अतिरिक्त सेशन जज पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

बता दें कि राजस्थान निवासी एक दोषी को 15 साल कैद और डेढ़ लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है जबकि दूसरे दोषी को 9 साल कैद के अलावा 90 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। जुर्माना न भरने पर उन्हें अतिरिक्त कैद काटनी होगी।

एडीजे पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में राजस्थान के झुंझनू जिला के आसलवास गांव निवासी दोषी महेश कुमार पुत्र बनवारीलाल को 15 साल कैद व 1.50 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। वहीं, झुंझनू के गाडली गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र गणपत को 9 साल कैद व 90000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि 31 जुलाई 2017 को सीआई टीम की तहरीर पर दादरी सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम का केस दर्ज किया गया था। इससे पहले सीआईए ने दोनों तस्करों को नौरंगाबास राजपूतान से जाटान की तरफ जाने वाले रोड से दोनों को 10 कट्टे डोडा पोस्त समेत काबू किया था।

उनसे 305 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ था जबकि पिकअप पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगी मिली थी। इस मामले में कोर्ट ने दोनों को दोषी करार देते हुए सजा में नरमह बरतने से इंकार कर दिया और उन्हें कड़ी सजा सुनाई।

Exit mobile version