Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में सास के गेट न खोलने पर भड़का दामाद ! कर दिया ऐसा कांड…थाने पहुंचा मामला

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव झिंझर निवासी एक महिला के घर पर उसके दामाद ने गोली चला दी, इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि वह सास द्वारा गेट नहीं खोलने पर भड़का था।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके दामाद के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी लडायन निवासी मोनू के साथ 2011 में हुई थी। उसकी लड़की के तीन बच्चे हैं, जो मोनू के पास रहते हैं।

महिला ने बताया कि रात करीब साढे 12 बजे मोनू उनके घर पर आया और गेट खोलने के लिए बोला। महिला ने बताया कि उसे, उसकी बेटी मंजीत व उसके बेटे सुरेश को जान-मान का खतरा है, इसलिए गेट नहीं खोला और कहा कि दिन के समय आना।

महिला का आरोप है कि जाते समय उसके दामाद मोनू ने उनको जान से मारने की धमकी दी और दो-तीन गोलियां चलाई। इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चला गया।

Exit mobile version