Site icon Yuva Haryana News

Gmail के Emails को हिंदी में कैसे करें ट्रांसलेट

गूगल दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है। टेक की दुनिया से जुड़ा हर शख्स गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करता है।

गूगल सिर्फ क्रोम ही नहीं, यूट्यूब, जीमेल, ट्रांसलेशन, गूगल मीट, गूगल मैप्स जैसे कई ऐप्स भी देता है जिनका डेली रूटीन में बहुत उपयोग होता है।

गूगल अपने यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स भी देता है जिनसे कई कठिन काम आसान हो जाते हैं। ऐसा ही एक फीचर है ई-मेल्स ट्रांसलेशन का।

जीमेल ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स हैं, जिनमें से एक है इन ऐप लैंग्वेज ट्रांसेलट। इसमें आप किसी भी ईमेल को उस भाषा में बदल सकते हैं जिसमें आप पढ़ना चाहते हैं।

यह फीचर कौन इस्तेमाल कर सकता है?

जीमेल के इन ऐप लैंग्वेज ट्रांसेलेशन फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी मेल को अपनी भाषा में बदल सकते हैं। गूगल ने यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और वेब तीनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है।

Gmail App पर इंग्लिश मेल को हिंदी में कैसे करें ट्रांसलेट:

  1. अपने स्मार्टफोन पर Gmail ऐप खोलें।
  2. आप जिस मेल को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे खोलें।
  3. मेल के टॉप-कॉर्नर पर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  4. ट्रांसलेशन का ऑप्शन चुनें।
  5. सेटिंग का आईकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  6. इंग्लिश टू हिंदी को चुनें।
  7. आपका मेल हिंदी में ट्रांसलेट हो जाएगा।
Exit mobile version