Site icon Yuva Haryana News

How To Report Cyber Fraud : अगर आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड, तो एक मिनट से पहले ऐसे करें ऑनलाइन रिपोर्ट

How To Report Cyber Fraud

How To Report Cyber Fraud : देशभर में साइबर फ्रॉड का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन अनेकों तरीके से साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते है। साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

बता दें कि साइबर अपराधी कभी पैसे का लालच देकर तो कभी गिफ्ट ऑफर के नाम पर, और कभी KYC अपडेट करने के नाम मोबाइल फोन पर अनेकों मेसेज लोगों को भेजकर अपने जाल में फंसाते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है सरकार ने साइबर अपराध को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप किसी भी तरह के साइबर अपराध को लेकर आम नागरिक ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि केन्द्र सरकार ने साइबर अपराध की शिकायत के लिए देशव्यापी हेल्पलाइन नंबर “1930” जारी किया है। इसके अलावा साइबर अपराध की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी कर सकते हैं।

सरकार ने इसके लिए साइबर सेल भी बनाया है, जो साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच करते हैं। अगर, आपके साथ भी किसी भी तरह का फ्रॉड हुआ है, तो आप साइबर अपराध को ऑनलाइन भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर जाकर आप किसी भी तरह के साइबर अपराध की शिकायत कर सकते हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर आपको शिकायत दर्ज करने और शिकायत पर हुई कार्रवाई को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।

यहां जानें कैसे करें शिकायत

Exit mobile version