Site icon Yuva Haryana News

Vita Plan : हरियाणा में वीटा ने शुरू की खास योजना ! इसके तहत उत्पादों पर मिलेगी भारी छूट; जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Vita Plan

Vita Plan : वीटा ने आम लोगों के लिए एक ख़ास योजना शुरू की है, जिसका नाम विवाह शगुन योजना है। इस योजना के तहत वीटा के उत्पादों में दो से तीन फीसदी की छूट मिलेगी। इसके लिए शादी का कार्ड दिखाना होगा। बता दें कि योजना के अंतर्गत वीटा द्वारा सभी उत्पादों की विवाह स्थल तक फ्री डिलीवरी भी की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह योजना एक अप्रैल से शुरू की गई है। भिवानी जिले में चिलिंग सेंटर चल रहा है, जो रोहतक के मिल्क प्लांट से जुड़ा है। भिवानी और चरखी दादरी जिला में भिवानी के चिलिंग सेंटर से डेढ़ सौ से अधिक दुग्ध समितियां जुड़ी हैं, जो रोजाना 32 हजार लीटर से अधिक का दूध उत्पादन कर रही हैं।

वीटा इसी दूध से कई तरह के खाद्य उत्पाद तैयार करता है। इसे अब शादियों में भी आम लोगों को शादी के कार्ड दिखाने पर छूट के साथ मुफ्त होम डिलीवरी की सेवाएं देगा। विवाह शगुन योजना के तहत वीटा डेयरी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को दूध, दही, मक्खन समेत सभी उत्पाद वीटा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर किफायती दामों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह वीटा ने भी अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उत्पाद विवाह स्थल तक पहुंचाने के लिए फ्री डिलीवरी की भी व्यवस्था की है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को शादी का कार्ड वीटा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जमा करवाना होगा। उपभोक्ता को उत्पाद के लिए राशि भी पहले ही जमा करवानी होगी। इसके बाद उपभोक्ता को खाद्य उत्पाद मिलेगा। प्लांट रेट के लिए नई लिस्ट बनाई जाएगी।

इसके हिसाब के उपभोक्ता को छूट दी जाएगी। जिला वीटा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर से प्रतिदिन 32 हजार लीटर दूध की चिलिंग करके सप्लाई की जाती है। आरंभ में योजना को भिवानी, रोहतक, झज्जर, नारनौल, सोनीपत, रेवाड़ी, दिल्ली में लागू किया गया है।

योजना के तहत उपभोक्ताओं को वीटा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर से किफायती दामों पर उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे। छूट के दामों का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को शादी का कार्ड वीटा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जमा करवाना होगा।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उत्पाद विवाह स्थल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त डिलीवरी की भी व्यवस्था की है। जानकारी के अनुसार यह छूट दो से तीन फीसदी तक हो सकती है।

Exit mobile version