Heat Wave : बिहार के शेखपुर जिले में मनकौल के मध्य विद्यालय में 50 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।  पहले तो विद्यालय में बिठाकर बच्चों को पंखे से हवा किया गया और इलेक्ट्रोल मिलाकर पानी पिलाया गया। सूचना के बावजूद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सभी बच्चों को निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों का फूटा गुस्सा

इस घटना से गुस्साए बच्चों के परिजनों ने शेखपुरा-ससबहना सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए प्रधानाध्यापक ने एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं कराई।

सरकार से इस समस्या को गंभीरता से लेने को कहा…

शिक्षक और अभिभावकों ने बिहार सरकार से इस समस्या को गंभीरता से लेने को कहा। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भीषण गर्मी में स्कूल बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए।

आज 42 डिग्री सेल्सियस तापमान

इस कारण शिक्षक एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र एवं छात्रा काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि आज 42 डिग्री सेल्सियस तापमान है। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले।