Site icon Yuva Haryana News

फिर चमका हरियाणा की मिट्टी से निकला सोना ! विनेश के बाद अंशु-रीतिका ने भी दिलाया ओलंपिक कोटा; जानें कैसे हासिल की सफलता

Haryana

Haryana : हरियाणा की धरती ने हमेशा ऐसा सोना उगला है, जिसने हर बार देश का नाम रोशन किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं हरियाणा के उन पहलवानों की जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने राज्य का नाम बड़ा किया है। ऐसे ही अब एक बार फिर से हरियाणा की धाकड़ महिला पहलवानों ने अपने प्रदेश का मान बढ़ाया है। बिश्केक में जारी एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में विनेश फोगाट के साथ-साथ अंशु और रीतिका ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की है।

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने ने बिश्केक में जारी एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। विनेश फोगाट ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमी फाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गैनिक्जी को 10-0 से हराकर महिला 50 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया।

उन्होंने 4:18 मिनट में जीत ली। अब उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की मेंग ह्सुआन हसी को 4-2 से हराया है।

अंशु मलिक का प्रदर्शन

वहीं बात अगर अंशु मलिक के प्रदर्शन कि की जाए तो उन्होंने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया। उन्होंने उज्बेकिस्तान की लैलोखोन सोबिरोवा को 11-0 तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। इससे पहले अंशु ने बिश्केक में अपने दोनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर जीते थे।

रीतिका खरकड़ा

इनके साथ ही रोहतक की पहलवान रीतिका खरकड़ा ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुश्ती के 76 किलोवर्ग में देश के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। साक्षी मलिक के ओलंपिक में पदक जीतने के बाद रीतिका हुड्डा देश के लिए ओलंपिक में पदक हासिल कर जिले से दूसरी खिलाड़ी पहलवान बेटी बन सकती हैं।

किर्गिस्तान के बिम्सटेक में शनिवार शाम को अपनी प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की रेसलर को 7-0 के बड़े अंतर से परास्त कर रीतिका ने जैसे ही एशियाई क्वालीफायर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, उन्होंने देश के लिए ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।

इसके साथ ही हैवी वेट कुश्ती में ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनने का गौरव भी उसने हासिल कर लिया है। उसकी सफलता से खुश सेना से सेवानिवृत्त हवलदार पिता जगबीर हुड्डा, माता और भाई सहित पुरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version