Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा के INLD नेता अभय चौटाला को मिलेगी Y+ सिक्योरिटी, कोर्ट ने दिए आदेश

Haryana News

Haryana News : INLD के विधायक अभय सिंह चौटाला को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस में अब कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए है कि वह उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी प्रदान करें।

बता दें कि INLD नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा उसको और उसके परिवार को धमकी मिलने के चलते जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में दायर सुरक्षा याचिका की सुनवाई न्यायाधीश विकास बहल की कोर्ट में हुई। आज इस मामले में सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता को वाई प्लस की सुरक्षा दे दी गई। इस आधार पर न्यायाधीश ने याचिका का निपटारा कर दिया।

इनेलो नेता ने आगे कहा कि सात मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए चौबीसों घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था।

Exit mobile version