Site icon Yuva Haryana News

Gangster Kala Jathedi : हरियाणा का ये खूंखार गैंगस्टर करेगा शादी ! कोर्ट ने मंजूर की कस्टडी पेरोल

Gangster Kala Jathedi

Gangster Kala Jathedi : तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने कस्टडी पैरोल दी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर जठेड़ी 12 मार्च को जेल से बाहर आकर दिल्ली में शादी रचाने जा रहे हैं। इसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है।

बता दें कि काला जठेड़ी पर 30 से ज्यादा केस दर्ज है। इनको 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। काला जठेड़ी को लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है।

वह हरियाणा में सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है। दिल्ली समेत 4 राज्यों में इस गैंग का वर्चस्व है। लॉरेंस बिश्नोई तब सुर्खियों में आया था, जब 2018 में उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी।

फरीदाबाद पुलिस ने लॉरेंस गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया था, जो मुंबई में सलमान के घर की रेकी करके आए थे। बता दें कि काला जठेड़ी गैंग हरियाणा में सोनीपत, झज्जर, रोहतक और दिल्ली में सबसे ज्यादा सक्रिय है।

जेल में हुई थी लॉरेंस-काला की मुलाकात

लॉरेंस और काला जठेड़ी की मुलाकात जेल में ही हुई थी। लॉरेंस गैंग पर ही पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेहट की हत्या का आरोप है।

Exit mobile version