Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : 20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, दो चरणों में होगा आयोजन

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख की घोषणा की गई। आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा। इस बार बजट सत्र का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 एजेंडे रखे गए थे।

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये मिलेगी। वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि पेंशन को लेकर हरियाणा सरकार 7 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च करेगी। थैलेसिमिया और हैलेसिमिया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी।

कैबिनेट की बैठक में ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर भी सहमति बन गई। सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को मंजूरी दी।

बैठक में शव सम्मान विधेयक को स्वीकृति दी गई। शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान होगा। किसान अपने खेतों से अपने लिए मिट्टी की खुदाई कर सकता है। उसे पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।

Exit mobile version