Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, करीब 5,80,533 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Haryana Board Admit Card 2024

Haryana Board Admit Card 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए है। सभी स्कूल मुखिया बोर्ड वेबसाइट से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5,80,533 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में देंगे। फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में 10वीं कक्षा के 3,03,869 व 12वीं के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं।

मुक्त विद्यालय परीक्षा में 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिनमें 10वीं (मुक्त विद्यालय) के 23,270 व 12वीं (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।

27 फरवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू

10वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित व स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च व 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से दो अप्रैल तक होंगी। छात्र हेल्पलाइन 01664-254309, 10वीं शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in व 12वीं शाखा की assrs@bseh.org.in व adhos@bseh.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर

बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मंर्सी चांस, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version