Yuva Haryana News

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर हत्याकांड: परिवहन मंत्री ने तीनों मांगों पर दी सहमति, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

मृतक ड्राइवर के परिजनों का सोमवार रात से अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धरना दिया। परिजन बर्फ में ड्राइवर का शव साथ लेकर बैठे थे। अब गुरुवार को राजवीर के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था। राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था। यहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे।

सोनीपत के पटेल नगर का रहने वाला था ड्राइवर राजवीर। कुछ माह पहले अंबाला हुआ था ट्रांसफर।

 

शासन-प्रशासन की बढ़ी थी मुश्किलें

रोडवेज ड्राइवर राजवीर के शव का अंतिम संस्कार न करने तथा चक्का जाम के बाद से शासन-प्रशासन दोनों की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। अंबाला रोडवेज GM अश्विनी कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार, अंबाला कैंट DSP आशीष चौधरी सोमवार रात से ही परिजनों को समझाने में जुटे रहे थे। यही नहीं, मंगलवार को DC डॉ शालिन के साथ भी मीटिंग हुई, लेकिन गुस्साए परिजन व यूनियन अपनी मांग पर अडिग थे।

हरियाणा सरकार की पहल से सुलझा मामला

हरियाणा सरकार की पहल से मामला सुलझ गया और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की सहमति दे दी। इसके बाद रोडवेज यूनियन ने भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया।

राजवीर की हत्या से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आम जनता हो या फिर सरकारी कर्मचारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश सड़कों पर खूनी खेल खेल रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने राजवीर के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version