Haryana Road Accident News: हरियाणा के अंबाला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों से भरी ट्रेवलर बस कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अंबाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहड़ा के पास हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ जब बस में सभी यात्री सो रहे थे। हादसे की प्राथमिक वजह ड्राइवर की आंख लगना मानी जा रही है, जिससे बस खड़े कैंटर से जा टकराई।
बस में सवार सभी यात्री बुलंदशहर के एक ही परिवार के थे और वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।