Site icon Yuva Haryana News

Haryana Politics: हरियाणा में सैनी सरकार पर आया संकट, 4 विधायक कांग्रेस समर्थन में, जानें क्या है वजह ?

Haryana BJP Independent MLA, Congress, BJP JJP alliance, Haryana BJP Independent MLA, Nayab Saini Cabinet, Haryana Minister and Independent MLA , Nayab Singh Saini government

Haryana Politics: हरियाणा की सियासत फिर गर्माहट में नजर आ रही है। जिसमें हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं । क्यों कि जब जजपा से गठबंधन टूटा तो सरकार को बनाने में सहायक 4 निर्दलीय विधायक अब कांग्रेस के साथ हो गए हैं।

इनमें रणधीर गोलन (पुंडरी), धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी), राकेश दौलताबाद (बादशाहपुर), और सोमवीर सांगवान (चरखी दादरी) शामिल हैं। अब ये विधायक कांग्रेस के पक्ष में हुए हैं और रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

यह फैसला हरियाणा की सियासत में बड़ी गर्माहट लाया है। सियासी जागरूकता के अनुसार, इससे हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इससे कांग्रेस को भी लाभ हो सकता है, पर यह निर्दलीय विधायकों के बीच कांग्रेस के अंदर की जो खींचतान चल रही है, उसे भी देखना जरूरी है।

Exit mobile version