Haryana Politics: हरियाणा में CM मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद एक और खेला होता नजर आ रहा है। दिल्ली में JJP की मीटिंग में पार्टी के 5 विधायक नहीं पहुंचे हैं। खास बात ये है कि ये पांचों विधायक चंडीगढ़ में मौजूद हैं।
JJP के कुछ विधायक BJP के संपर्क में
CM के इस्तीफे से पहले भी हरियाणा में ही BJP की बैठक हुई थी। नई सरकार के गठन पर भी फैसला चंडीगढ़ में ही होना है। इससे पहले खबर आई थी कि JJP के कुछ विधायक BJP के संपर्क में हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थी. लेकिन भाजपा को बहुमत नहीं मिला था और जेजेपी के साथ मिलकर करीब पौने पांच साल तक सरकार चलाई है।
जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटें विधानसभा चुनाव में जीती थी. यदि अभी भाजपा अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है तो उसे कुल 7 अन्य विधायकों की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे में अगर जेजेपी के पांच और दो निर्दलीय विधायक समर्थन देंगे तो भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। बहुमत का आंकड़ा 46 है। अभी भाजपा के पास 41 सीटें हैं। भव्य बिश्नोई भाजपा के विधायक हैं और वो उपचुनाव जीते है।