Site icon Yuva Haryana News

Haryana Police: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला ! अब थानों में बनाएगी जाएगी जिम

Haryana Police

Haryana Police: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी पुलिस थानों में कर्मचारियों के लिए जिमनेजियम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क कर रहे गृह मंत्री अनिल विज ने यह आदेश दिए हैं। इसके लिए स्थाई व अस्थाई जिम स्थापित करने की संभावनाओं पर काम करते हुए पुलिस विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

बता दें कि राज्य में एक माह में पांच पुलिस कर्मचारियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो चुकी है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।इससे पहले गृहमंत्री मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को फील्ड की डयूटी पर तैनात करने के निर्देश भी दे चुके हैं।

एक माह में जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनमें से तीन की ड्यूटी किसान संगठनों के आंदोलन में थी तो दो पुलिस थानों में तैनात थे। लंबी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं।

गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पुलिस थानों के लिए जहां-जहां नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, वहां जिम का निर्माण किया जाए। इसके अलावा पुराने पुलिस थानों में एक आउटडोर या इनडोर जिम बनाने की संभावनाओं पर भी काम किया जाए।

Exit mobile version