Site icon Yuva Haryana News

Code of conduct : आचार संहिता लागू होते ही हरियाणा का पुलिस प्रशासन अलर्ट ! उल्लघंन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

Code of conduct

Code of conduct : लोकसभा चुनाव 2024 की तरीखों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई हैं। जिसके बाद देश बहार में आदर्श अचार सहिता लागु कर दी गई है। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड़ में नजर आने लगा है। ऐसे में इसका उल्लंघना करने वालों के खिलाफ प्रशाशन तैयार बैठा हुआ है।

बता दें कि सभी आर्म्स लाइसेंस धारियों को अपने-अपने हथियार जमा कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। इसी कड़ी में साइबर सिटी गुरुग्राम की सोहना पुलिस भी अपने इलाके में पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दे रही है, ताकि कोई आचार संहिता का उलंघन ना कर सके और लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से समाप्त कराया जा सके।

लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए आदेश जारी
पुलिस ने इलाका वासियों ने अपने-अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए आदेश जारी किए हुए है। जिन आदेशों के तहत इलाका वासी सोहना सिटी थाना व सोहना सदर पुलिस थाना में पहुच कर अपने-अपने हथियार जमा करा रहे है।

सरकारी आदेशों के अनुसार हथियार जमा नहीं कराने वाले लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अब देखना इस बात का होगा कि लाइसेंस धारी अपने-अपने हथियारों को कब तक जमा करा देते है।

Exit mobile version