हरियाणा के यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के कलेसर फार्म हाउस से मिले पांच विदेशी हथियारों में से दो ही उनके नाम पर लाइसेंसी हैं, जबकि तीन अन्य हथियारों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बरामद विदेशी हथियारों में दो गन पूर्व विधायक दिलबाग की लाइसेंसी हैं। ये गन 32 बोर की हैं। जबकि, तीन अन्य हथियार 9 एमएम, 7.62 एमएम और .32 एमएम की हैं। इन हथियारों को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है।

पुलिस को शक है कि ये हथियार पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के दोस्त तरणजीत के नाम पर लाइसेंसी हैं। तरणजीत एक बिजनेसमैन हैं और उनके पास लाइसेंसी हथियार हैं। पुलिस तरणजीत से पूछताछ कर रही है।

मामले की जांच के बाद पुलिस अपनी रिपोर्ट ईडी को भी भेजेगी। ईडी ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबी कुलविंद्र को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के फार्म हाउस से मिले पांच हथियारों के संबंध में डीसी आफिस से रिकॉर्ड लिया गया है। इसमें दो गन उनके नाम पर लाइसेंसी हैं, जबकि तीन अन्य गन को लेकर अभी तफ्तीश की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।