Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका लगा है। सोनीपत से लोकसभा प्रत्याशी रहे भूपेंद्र मलिक ने BJP का दामन थाम लिया है।
वहीं खरखौदा विधानसभा सीट से JJP उम्मीदवार रहे चेयरमैन पवन खरखौदा ने भी BJP ज्वॉइन कर ली है। सीएम नायब की अगुवाई में दोनों BJP में शामिल हुए हैं।