Haryana News: हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने ग्रुप C पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों (OSP) और पात्र खिलाड़ियों (ESP) को 3% कोटा देने का निर्णय लिया है।
इस प्रयोजन के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग एक अलग कोटा बनाएगा। यह कोटा गृह, खेल, स्कूली शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, जेल, वन एवं वन्य जीव तथा ऊर्जा विभागों में लागू होगा।