राज्यसभा चुनाव में राजनीति गर्म

हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य बनने के बाद रिक्त हुई राज्यसभा सीट को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। भाजपा के खिलाफ विपक्ष के साझा प्रत्याशी की बात चल रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा नेता दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है। हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद या अपने भाई को राज्यसभा चुनाव लड़ाएं और कांग्रेस से समर्थन मांगें, कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है।

दुष्यंत चौटाला पर आरोप-प्रत्यारोप

दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव में सामाजिक व्यक्ति को उतारने और साझा प्रत्याशी को समर्थन देने की गारंटी दी है। इस पर हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि पहले अपने सभी दस विधायकों को साथ लाकर दिखाएं। हुड्डा ने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी, वे अपने साथ 30-32 विधायक लाकर खड़े कर देंगे।

मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट

विधानसभा चुनावों पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। टिकट का बंटवारा सर्वे के आधार पर होगा और केवल मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा। हुड्डा ने भाजपा सरकार पर फ्लॉप योजनाओं का अंबार होने का आरोप लगाया और कहा कि सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल-मेरा ब्योरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आइडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान योजना जैसी सभी योजनाएं विफल साबित हुई हैं।

भावांतर भरपाई योजना पर आलोचना

हुड्डा ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना ने सब्जी उत्पादक किसानों, बाजरा और सूरजमुखी उत्पादकों के साथ बड़ा धोखा किया है। एमएसपी देने में नाकाम सरकार किसानों को भावांतर योजना का झुनझुना पकड़ा देती है और बाद में उनकी सुध नहीं लेती।

दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति और कौशल निगम कर्मियों के ज्ञापन

दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति और कौशल निगम कर्मियों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा को ज्ञापन सौंपे। किसानों ने मांग की कि कांग्रेस सरकार बनने पर दादूपुर-नलवी नहर को फिर से चालू किया जाए ताकि भूमिगत जलस्तर में सुधार हो सके और किसानों को हाई कोर्ट द्वारा घोषित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि खेतों में हाई वोल्टेज वाले बिजली के बड़े टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है और उचित मुआवजा नहीं मिल रहा।

हिसार बंद को समर्थन

हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। करनाल में एएसआई संजीव की हत्या इस बात का सबूत है कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। व्यापारियों से लगातार फिरौती मांगी जा रही है, इसलिए हिसार समेत पूरे हरियाणा में व्यापारी वर्ग आंदोलनरत है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ व्यापारियों के साथ खड़ी है और हिसार बंद का समर्थन करेगी।