Haryana News: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव कुमार धूपड़ ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बैंक की वित्तीय प्रगति का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि बैंक का कुल व्यवसाय 33531 करोड़ रुपये से बढ़कर 37340 करोड़ रुपए हो गया है, जिसमें 11 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दिखाई गई है। जमा राशि 20555 करोड़ रुपए से 22703 करोड़ रुपए और ऋण 12976 करोड़ रुपए से 14637 करोड़ रुपए हो गया है, जिसका अंश 12.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुक्रम है।
बैंक का सकल एनपीए 4.29 प्रतिशत से 3.25 प्रतिशत कम हो गया है और शुद्ध एनपीए शून्य है। उन्होंने इस समय के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की भी चर्चा की, जो 569 करोड़ रुपए से बढ़कर 608 करोड़ रुपए तक और शुद्ध लाभ 276 करोड़ रुपए से बढ़कर 338 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने वर्ष 2023-24 में 4 नई शाखाएं खोली हैं और वर्ष 2024-25 में भी 4 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।
आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ने कुल व्यवसाय का लक्ष्य 45000 करोड़ रुपए रखा है, जिसमें 26500 करोड़ रुपए की जमा राशि और 18500 करोड़ रुपए का ऋण होने की योजना है। बैंक ने यहां तक की वित्तीय गतिविधियों में विभाग की भूमिका पर विचार किया, जो कृषि मियादी ऋण और उद्योग एवं खुदरा क्षेत्रों के लिए सहायक है।
धूपड़ ने उजागर किया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। वहां वित्तीय सेवाओं को पहुंचाने के लिए बैंक की एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस, इंटरनेट बैंकिंग आदि की सुविधाएं 684 शाखाओं और 951 बीसी बैंकिंग आउटलेट के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।