Site icon Yuva Haryana News

अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह, धार्मिक कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आज अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने रामलला के दर्शन करने के बाद मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी की। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से भी राज्य मंत्री संदीप सिंह का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर सरदार संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। प्रभु श्रीराम ने पीएम मोदी को अपने प्रथम सेवक के रूप में मंदिर निर्माण में भागीदार बनने का सौभाग्य प्रदान किया। यह बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से करोड़ लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश में सबसे बड़ा धार्मिक स्थल विकसित होने के साथ-साथ यहां पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि राज्य मंत्री संदीप सिंह पिछले दो दिन से अयोध्या की यात्रा पर निकले हुए थे। राज्य मंत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण से लोगों की आस्था मजबूत होने के साथ-साथ यहां लोगों के बुनियादी जीवन में भी सुधार आएगा। लाखों लोगों को मंदिर के आसपास रोजगार मिलेगा।

तीर्थ स्थलों को विकसित करने का प्रदेश सरकार कर रही प्रयास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इच्छा प्रकट की थी कि सभी मंत्री एवं विधायक भगवान राम के दर्शन जरूर करें। मुख्यमंत्री के वक्तव्य से प्रेरित होकर वे इस यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की तर्ज पर हरियाणा के तीर्थ स्थलों को विकसित करने के लिए भी प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें सभी धर्मों को तवज्जो दी जा रही है।

Exit mobile version