Haryana CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी (सीईटी) एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा 21 और 22 अक्तूबर को हुई थी। इसके लिए कुल कुल 13.75 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
इनमें से 8.5 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 13557 पदों को भरा जाएगा। इन अभ्यार्थियों की बोर्ड, विभाग और निगमों में भर्ती होगी।
अब आयोग अगले सप्ताह सभी विभागों के पदों को विज्ञापित करेगा और तीन गुणा (करीब 40 हजार) अभ्यर्थियों से राय लेगा कि वह ग्रुप की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं। अगर चाहते हैं तो वह किस विभाग में ग्रुप डी के किस पद पर काम चाहते हैं। इसके लिए आयोग ने बकायदा पोर्टल तैयार कराया है और यह सारा कार्य आनलाइन होगा।