Haryana News: हरियाणा सरकार ने अविवाहित पुरुषों, विधुर और महिलाओं को मासिक पेंशन सहायता देने की एक अनूठी पहल की हैं। CM मनोहर लाल की इस योजना के अनुसार राज्य में अब तक 12,882 विधुर तथा 2,026 अविवाहितों की सूची बना ली गई है। जानकरी के मुताबिक इनको दिसम्बर, 2023 से इस पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

CM मनोहर ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी है। इस दौरान इन्होने कहा कि हमारी सरकार ने विधुर एवं अविवाहितों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का निर्णय लिया है और इस पेंशन के लिए 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 40 वर्ष आयु के विधुर तथा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 45 वर्ष आयु के अविवाहित (पुरुष और महिला) पात्र हैं।

इस दौरान इन्होने कहा कि 60 साल की आयु पूर्ण करने उपरांत उपरोक्त दोनों श्रेणियों के लाभपात्रों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की पात्रता अनुसार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की योजना में बदल दिया जाएगा।