Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा सरकार की खास पहल, अब इन लोगों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन ! जानें कैसे उठाये लाभ

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी ने कैंसर से पीड़ित मरीजों को राहत देने के लिए एक खास पहल की है। इसके साथ ही समाज के कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अलावा चिकित्सा सुरक्षा भी मुहैय्या कराई जाएगी। कैंसर पीड़ितों के लिए सरकार ने खास योजना शुरू की है। इसके लिए CM ने वित्तीय सहायता 3 और 4 स्टेज के कैंसर पीड़ितों के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया है।

55 अन्य दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों को मिलेगी वित्तीय सहायता

बता दें कि सरकार ने कैंसर और 55 अन्य दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु दो नई योजनाएं ऑनलाइन शुरू कीं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जे. पी. दलाल भी उपस्थित रहे। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कैंसर के तीसरे और चौथे चरण के मरीजों की सहायता की जाएगी।

उनको 3000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कैंसर ही नहीं बल्कि 55 अन्य बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद भी इस पोर्टल का लाभ उठा सकेंगे।

वार्षिक आय 3 लाख से कम हो

यह पोर्टल सभी आयु वर्गों के लिए ओपन है। लेकिन इसके लिए एक शर्त यह भी है कि फैमिली की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो। वही परिवार इसके लिए आवेदन कर सकता है।

इतना ही नहीं कैंसर पीड़ितों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में उनके घरों से कैंसर संस्थान तक मुफ्त यात्रा की भी सुविधा दी जाएगी। आवेदन करने के लिए सिविल सर्जन द्वारा सत्यापित मेडिकल रिकॉर्ड जरूरी है। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन मंजूरी भी आवश्यक होगी।

Exit mobile version