Site icon Yuva Haryana News

Haryana: PPP में हेराफेरी कर अलग ID बनाने वालों पर शिकंजा, महिला समेत 5 पर FIR दर्ज

परिवार पहचान पत्र (PPP) में हेराफेरी कर अलग ID बनवाने और उन्हें BPL श्रेणी में शामिल करने वाले 5 लोगों पर अतिरिक्त उपायुक्त ने FIR दर्ज कराई है। एडीसी कार्यालय ने ऐसे करीब 22 लोगों को चिन्हित किया था। पहले चरण में आदमपुर में फैमिली ID को अलग कराने वाली आरती, कैलाश गर्ग, CSC संचालक सुरेंद्र सुथार, सुरेंद्र और प्रवेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये लोग 5 से 10 हजार रुपये लेकर फैमिली ID को अलग-अलग करते थे।

आरोपियों का जालसाजी का तरीका:

जांच में सामने आए अन्य तथ्य:

अब तक की कार्रवाई:

Exit mobile version