Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा के CM मनोहर लाल आज इस जिले को देंगे बड़ी सौगात! छह परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

CM मनोहर लाल

Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल आज करनाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिलों में छह परियोजनाओं का शिलान्यास और एक का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि CM मनोहर लाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार से 5 परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे। इनमें 169.58 करोड़ की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज-दो का निर्माण, 14.88 करोड़ की लागत से घरौंडा में कंबोपुरा गांव के नजदीक एलवीयूपी (लाइट व्हीकल अंडरपास) और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अन्य संबंधित कार्यों का निर्माण, 33.41 करोड़ की लागत से कुटेल स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में प्राइवेट वार्ड का निर्माण होगा।

गोहाना हल्का के गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में 419.13 करोड़ की लागत से फेज-3 का निर्माण, पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में 155.36 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राइवेट वार्ड और जींद जिला के सफीदों में 43.44 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कॉलेज को निर्माण शामिल है।

वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां विर्क अस्पताल के नजदीक करीब 30 लाख रुपये की लागत से बने सांझा बाजार का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version