हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर जाएंगे। सीएम मनोहर लाल रायपुर में दोपहर को होने वाली जनसभा में भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सीएम मुलाकात करेंगे।
रायपुर में नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। एयरपोर्ट पर नेताओं के स्वागत के लिए भाजपा के बड़े नेताओं की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ रवाना होने के बाद शाम को हरियाणा सीएम कई मीटिंगों में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 16 दिग्गज नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री बिसेश्वर तुडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संजीव कुमार और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल हैं।
इस समारोह के माध्यम से भाजपा नई सरकार के गठन को ऐतिहासिक बताना चाहती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही है।