Site icon Yuva Haryana News

Republic Day 2024 : हरियाणा के CM मनोहर लाल ने करनाल में किया ध्वजारोहण, वहीं डिप्टी सीएम पहुंचे सिरसा

Republic Day 2024

Republic Day 2024: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने आज 75वें गणतंत्र दिवस पर करनाल पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सामूहिक मास पीटी शो हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखंभ की प्रस्तुति दी।

इसके बाद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल और विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हरियाणा स्वैट कमांडो शो व मोटर साइकिल डेयर डेविल शो का प्रदर्शन किया।

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, गेस्ट हाउस और धर्मशाला आदि स्थानों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी। हाईवे पर भी पुलिस वाहनों की जांच करती नजर आई। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 30 नाके लगाए गए थे।

इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। थाना प्रबंधकों ने अपने अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की।

सिरसा में पहुंचे डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। जिले में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए।

सुरक्षा प्रबंधों के तहत जिला भर में चप्पे – चप्पे पर निगरानी रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।

राज्यपाल पहुंचे पानीपत

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पानीपत में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हो ध्वजारोहण किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रिफाइनरी टाउनशिप में एट होम कार्यक्रम होगा। राज्यपाल यहां रात्रिभोज देंगे। यह सायं तीन से पांच बजे तक होगा।

जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत प्रदेश के मंत्री और गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधायक शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर सब तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Exit mobile version