Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा के CM मनोहर ने पंचकूला को दी बड़ी सौगात, जल्द दौड़ेगी METRO

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल ने पंचकूला से प्रदेश भर के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने पंचकूला के लोगों को मेट्रो देने का वादा किया।

इसमें 600 करोड़ की हैप्पी योजना की भी सीएम ने सौगात दी। वहीं हरियाणा के सभी 22 जिलों के 938 करोड़ की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया। साथ ही 2684 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के 679 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

बताया जा रहा है कि सीएम ने 214 करोड़ की लागत से फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे बल्लभगढ़ मोहना रोड पर पीडब्ल्यूडी (PWD) की परियोजना की आधारशिला रखी।

इससे पहले पंचकूला पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वागत किया। स्पीकर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने पंचकूला वासियों को भी कई सौगात दी है। पिछले 10 वर्षों में पंचकूला में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज विकसित पंचकूला बन चुका है, 5000 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट पंचकूला में हो चुके हैं।

Exit mobile version