मीटिंग में 10 एजेंडों पर चर्चा, हिसार के 4 गांवों के कब्जेधारियों को मालिकाना हक मिल सकता है। 7 मार्च को सीएम 611 विकास कार्यों की सौगात देंगे, 2729 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू होंगी। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस कर रही है।
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग आज चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। मीटिंग में 10 एजेंडों पर चर्चा होगी।
इससे पहले कैबिनेट मीटिंग 6 मार्च को होनी थी, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इसका संशोधित ऑर्डर जारी किया गया।
मीटिंग में हिसार के 4 गांवों – बूढ़पुर, झांझा, सिसई और भाणा – के कब्जेधारियों के मालिकाना हक पर सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं।
हरियाणा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस कर रही है। पिछली कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लंबे समय से बकाया 372 करोड़ रुपए के पानी बिल माफ कर दिए थे। इस फैसले का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीबन 29 लाख घरों को मिला है। अब ग्रामीणों से सिर्फ एक साल के पानी बिल लिए जाएंगे।
सीएम मनोहर लाल 7 मार्च को राज्य के 17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों की सौगात सूबे को देने जा रहे हैं। इस दिन वह वर्चुअल रूप से 2729 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।