Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, 43% परीक्षार्थी हुए पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की शैक्षिक और मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। शैक्षिक का परिणाम 43% रहा तो मुक्त विद्यालय के 24.48% परीक्षार्थी पास हुए।

पूरक परीक्षाओं में 40,342 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन डिजिटल मार्किंग करवाई गई। बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेशभर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 19 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हुई 12वीं की शैक्षिक और मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं में 40,342 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।

रेगुलर का परिणाम 43%, मुक्त का 24.48%

12वीं कक्षा रेगुलर का परिणाम 43 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें से 5,310 उत्तीर्ण हुए और 5,306 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। मुक्त विद्यालय का परिणाम 24.48% रहा है। इस परीक्षा में 27,993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6,853 उत्तीर्ण हुए।

21,140 परीक्षार्थियों की री-अपीयर

21,140 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई है। परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आवेदन कर सकते हैं।

परिणाम देखने के लिए ये करें

परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, SMS के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी अपने रोल नंबर को 7898999999 पर भेजें।

परिणाम घोषित होने पर परीक्षार्थियों ने जताई खुशी

Exit mobile version