Yuva Haryana News

Haryana Accident : हरियाणा में बड़ा हादसा ! सड़क हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत; एक गंभीर रूप से घायल

Haryana Accident : हरियाणा के चरखी दादरी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात जिले के गांव इमलोटा के समीप शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसको इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव इमलोटा निवासी प्रदीप, साहिल, दीपक और खेमचंद ये चारों दोस्त झज्जर जिले के छुछकवास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

Haryana Accident

जब वह शादी समारोह से अपने घर बीती रात को वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव इमलोटा से थोड़ा पहले सड़क पर ट्रक खड़ा था जिससे सियाज गाड़ी वहां खड़े ट्रक से टकरा गई।

बता दें कि मृतकों की पहचान गांव इमलोटा निवासी साहिल 20, दीपक 27 व खेमचंद 28 के रूप में हुई है। थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि रात करीब दो-ढाई बजे कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे।

उसी दौरान सामने से लाइट पड़ने के कारण उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Exit mobile version