Happy Birthday Dilip Joshi : टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी आज 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ था। उन्होंने 12 साल की उम्र में बतौर बैक स्टेज आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी।
उस समय उन्हें हर रोल के लिए 50 रुपए मिलते थे। दिलीप मौजूदा समय में काफी पॉपुलर हैं और 1.5 लाख रुपए एक दिन की फीस लेते हैं। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
महज 50 रुपये में रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी की किस्मत का सिक्का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार जेठालाल चंपकलाल गड़ा के रूप में चमका। इस रोल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई और आज के टाइम में दिलीप जोशी प्रति एपिसोड डेढ़ से दो लाख रुपये चार्ज करते हैं।
आपको बता दें कि दिलीप जोशी करोड़ो के संपत्ति के मालिक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स के साथ छोटा रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी के पास बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करवाने आते हैं।
26 मई 1968 को दिलीप जोशी का जन्म गुजराती परिवार में हुआ. जब दिलीप बीसीए कर रहे थे तब उन्हें इंडियन नेशनल थिएटर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
साल 1985 से लेकर साल 1990 तक दिलीप जोशी एक ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर रहे हैं. दिलीप जोशी ने जयमाला नाम की महिला से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे नीयति और रित्विक जोशी हैं.