Site icon Yuva Haryana News

Haryana Weather Update : हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता

Haryana Weather Update

Haryana Weather Update : हरियाणा में एक बार फिर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। रकय के कई जिलों में आज दोपहर के समय जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से कुछ ही समय में जमीन सफेद दिखने लगी। जिस वजह किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि, ओलावृष्टि के कारण फसलों को ज्यादा नुकसान की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है।

मौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की हुई थी। रविवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। अब आसमान में छाए काले बादल किसानों को डराने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तेज हवाएं भी चल रही थी। करीब 2 बजे बादल गरजने शुरू हुए। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसी दौरान ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं सिरसा में भी ओलावृष्टि देखने को मिली।

Exit mobile version