Site icon Yuva Haryana News

गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल का खास गुर्गा करण उर्फ अली को गिरफ्तार किया

गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी का खास गुर्गा करण उर्फ अली को गिरफ्तार किया है। करण उर्फ अली पलवल के हथीन का रहने वाला है। वह 2013 से दुबई में रह रहा था और अभी भी दुबई के एक बैंक में कार्यरत है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि करण उर्फ अली गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर का खासम खास है। 2018-19 में जब कौशल चौधरी मोस्ट वांटेड था, तब इसने ही दुबई में गैंगस्टर कौशल चौधरी को रहने के लिए जगह दी थी। करण ही दुबई में गैंगस्टर कौशल को हर सुख सुविधा और साधन मुहैया करवाता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी करण को गैंगस्टर कौशल चौधरी ने हथियार का लाइसेंस बनवाने के लिए 1 लाख रुपए भी दिए थे।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक पुलिस करण उर्फ अली से ये भी पूछताछ करेगी कि इसका गैंगस्टर नीरज फरीदपुर से क्या तालुक है। बता दें कि नीरज पंडित उर्फ फरीदपुर फरीदाबाद के फरीदपुर का रहने वाला है, जो की कौशल गैंग का खास आदमी है। अभी नीरज फरीदपुर वांटेड है, काफी मामलों में उसकी संलिप्ता है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

Exit mobile version