Site icon Yuva Haryana News

किसान आंदोलन : दिल्ली कूच को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट, सीमा पर रखे गए बैरिकेड

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। हालांकि अभी कहीं अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तो नहीं तैनात किया गया है, लेकिन इसके लिए तैयार रहने की आदेश दिए गए हैं। फिलहाल अभी कोई हलचल नहीं है।

गुरुग्राम पुलिस ने आधिकारिक रूप से अभी कोई इस संबंध में एडवाइजरी जारी नहीं की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक रेवाड़ी गुरुग्राम सीमा पर कंक्रीट के बैरिकेड सड़क किनारे रख दिए गए हैं। जैसे ही किसानों के आने की सूचना मिलेगी, इन्हें तुरंत ही सड़क पर रख दिया जाएगा।

वहीं हाईवे और केएमपी सहित अन्य स्थानों पर नजर रखी जा रही है। इंटेलिजेंस अधिकारी भी समय-समय पर लोगों से इनपुट ले रहे हैं।

Exit mobile version