Site icon Yuva Haryana News

Gurugram News: ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश, 11 गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम…

Gurugram News: ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश, 11 गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम...

Gurugram News: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर-18 में ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी करके 4 लड़कियां और 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए सभी आरोपियों को 15,000 रुपए प्रति माह सैलरी और ठगी की रकम में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी पर नौकरी पर रखा गया था। ठग गैंग गूगल पर सेक्स पावर बढ़ाने वाली हर्बल दवाओं का विज्ञापन देते थे। इसके बाद कस्टमर से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराते थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120-B के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 1 साल से कॉल सेंटर के जरिये ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को 15 हजार रुपये की सैलरी तथा ठगी से मिली रकम का 5% हिस्सा भी इन्सेंटिव के रूम में दिया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम दुबे निवासी गांव जोडा जिला मुरैना, आदर्श कुमार सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी वसंत विहार, दिल्ली, कुशल रोहिल्ला निवासी खेड़ला, गुरुग्राम, पियूष चौहान निवासी गांव बिजोरी जिला बदायूं यूपी, विवेक चोपड़ा निवासी एनआईटी फरीदाबाद,

गुलशन कुमार निवासी गांव दहीबट्टा गोपालगंज, राजकुमार निवासी गांव डेरा महरौली दिल्ली, पूजा चौहान निवासी शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर, भावना निवासी भिवानी, अनामिका राजावत निवासी ग्वालियर, प्रिया शर्मा निवासी देव अपार्टमेंट महिपालपुर, दिल्ली के रूप में हुई।

 

Exit mobile version