गुरुग्राम: सदर थाना क्षेत्र के गांव टिकरी में शनिवार रात हुई एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका ने हत्या की वारदात कबूली
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमिका नीतू (34) उर्फ निशा ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है। नीतू ने बताया कि वह और विक्की पिछले 6 साल से प्रेमी-प्रेमिका थे। विक्की उसके जीवन में हद से ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिससे वह परेशान थी। शनिवार रात नीतू और उसका भाई विक्की के कमरे पर पहुंचे। यहां शराब पीने के बाद विक्की ने नीतू के परिवार के बारे में गाली-गलौज की। इस बात पर नीतू का भाई और विक्की के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर नीतू ने घर में रखे तवे से विक्की के सिर और गले पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात को छिपाने की कोशिश
वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू विक्की का फोन लेकर भाग गई। पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर ली गई नीतू से पूछताछ में उसके भाई के बारे में भी जानकारी हासिल की है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।