Site icon Yuva Haryana News

किसान आंदोलन : शंभू बॉर्डर पर GRP सब इंस्पेक्टर की मौत, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Farmers Protest

Farmers Protest : किसानों के दिल्ली कूच के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। शंभू बॉर्डर पर किसानों को पीछे हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इस दौरान आंसू गैस प्रभाव से पानीपत जीआरपी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत हो गई। वह पानीपत की समालखा चौकी में तैनात थे।

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद शंभू बॉर्डर पर फोर्स के साथ गए थे। हीरालाल की मौत पर परिवार में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक चुलकाना गांव निवासी हीरालाल (52) जीआरपी में सब इंस्पेक्टर थे। उनकी समालखा जीआरपी चौकी में ड्यूटी थी। परिजनों ने बताया कि हीरालाल को तीन-चार तीन पहले समालखा चौकी से अंबाला भेजा गया था।

सब इंस्पेक्टर की आंसू गैस चढ़ने से मौत

उनकी ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगाई गई थी। वहां माेर्चा संभाले हुए थे। बताया जा रहा है कि हीरालाल को आंसू गैस चढ़ गई। जिसके बाद उनको अंबाला के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां वीरवार देर शाम को उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य सूचना मिलते ही अंबाला पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन पैतृक चुलकाना गांव में शव का अंतिम संस्कार करेंगे।

उनका पैतृक गांव चुलकाना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सब इंस्पेक्टर हीरालाल को तीन-चार दिन पहले अंबाला मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय से उनकी ड्यूटी किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में लगी थी। उनको शुक्रवार को हीरालाल की मौत की सूचना मिली है।

Exit mobile version