Gori Nagori Dance: हरियाणवी गानों पर जनता खूब थिरकती हैं। सपना चौधरी से लेकर प्रांजल दहिया और अजय हुड्डा जैसे सिंगर्स की तो इंडस्ट्री में तूती बोलती है। ऐसे ही स्टेज डांस के मामले में भी कई डांसर्स की धाक देखने को मिलती है। वैसे तो आपने सपना चौधरी के कई स्टेज डांस देखे होंगे।
इसी डांस के बदौलत आज वह इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि वह कान्स तक का सफर तय कर चुकी हैं। मगर इंडस्ट्री में दूसरी टॉप डांसर्स की बात करें तो गोरी नागोरी और मानवी भारद्वाज का नाम भी शुमार है जिन्हें जनता खूब प्यार देती है।
गोरी नागोरी और मानवी का वीडियो वायरल
यही वजह है कि गोरी नागोरी और मानवी भारद्वाज का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी और मानवी भारद्वाज का धमाकेदार डांस देखने को मिलता है। दोनों सपना चौधरी के गाने बदली बदली लागे पर थिरकती दिख रही हैं।
अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि दोनों गोरी और मानवी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों स्टेज पर ताबड़तोड़ डांस करती हैं। कभी वह स्टेज पर लहराने लगती हैं तो कभी जोर जोर के झटके देती हैं। ऐसे में पब्लिक भी दोनों को खूब तालियों से स्वागत कर रहे हैं।