Google News Down : सर्च इंजन गूगल का न्यूज सेक्शन डाउन हो गया है। गूगल पर किसी भी न्यूज या न्यूज पोर्टल को सर्च करने पर कोई रिजल्ट शो नहीं कर रहा है। यूजर्स इसको लेकर X पर अपनी बात रख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कहूंगा लेकिन क्या किसी और के लिए भी GOOGLE बंद है?? मेरे लिए भी समाचार खोजना मुश्किल हो रहा है। दुनिया भर में ज्यादातर लोग गूगल न्यूज के जरिए ही आनलाइन समाचार ढूंढते हैं।