Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना ! कंगना पर विवादित टिप्पणी मामले में भी दी प्रतिक्रिया, बोले ये तो कांग्रेस की…

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने ट्वीट (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। विज ने X पर लिखा है कि कांग्रेस के नेता चुनाव के लिए पहले कहा करते थे मैं लड़ूंगा, मैं लड़ूंगा। अब कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए कहते हैं कि तू लड़, तू लड़।

इसीलिए आज भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता आप लड़ो।

वहीं विज ने आगे कहा कि कांग्रेस नेत्री ने कंगना रणौत पर जो भद्दी टिप्पणी की है। यह कोई नई बात नहीं है। यह कांग्रेस की संस्कृति है।

कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच ही यही है। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अपनी पुस्तक में भी इसकी प्रकार का जिक्र किया है।

दरअसल, गत दिवस रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। रोहतक सीट पर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ेंगे।

हुड्‌डा ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा था कि वे विपक्ष के नेता हैं, इसलिए लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

हुड्‌डा ने कहा था कि कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के सीनियर नेता हैं। अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी। पूर्व सीएम ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

उम्मीद है कि इसमें प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी।

Exit mobile version