Site icon Yuva Haryana News

Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल को मिलेगी Z+ सिक्योरिटी, जानें क्या है वजह

Haryana News

Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक खट्टर को अब Z+ की सिक्योरिटी दी जाएगी। बता दें कि राज्य में VIP सुरक्षा के आकलन के लिए बनी कमेटी को इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन वन और टू के कारण उन्हें खतरा बना हुआ है, जिसके बाद सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा में सिर्फ दो ही लोगों को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और CM नायब सैनी हैं। अब पूर्व सीएम मनोहर लाल को भी जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद प्रदेश में जेड प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता हो जाएंगे।

जेड प्लस (Z+) सुरक्षा को देश में सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा माना जाता है। जेड प्लस (Z+) सुरक्षा मिलने पर 10 से ज्यादा NSG कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मौजूद रहते हैं।

सुरक्षा में मौजूद हर कमांडो मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट होता है और आधुनिक हथियार के साथ तैनात होते हैं। वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा।

होम सेक्रेटरी, डायरेक्टर जनरल और चीफ सेक्रेटरी की कमेटी ये तय करती है कि किस व्यक्ति को किस कैटेगरी में सिक्युरिटी दी जाए।

Exit mobile version