Site icon Yuva Haryana News

उत्तराखंड में जंगलों में आग: 4 दिनों में 720 हेक्टेयर जंगल प्रभावित, सेना ने बुझाई आग

उत्तराखंड में जंगलों में आग: 4 दिनों में 720 हेक्टेयर जंगल प्रभावित, सेना ने बुझाई आग

उत्तराखंड के 10 जिलों में पिछले 4 दिनों से जंगलों में आग लगी हुई है।सबसे ज्यादा नुकसान गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में हुआ है। नैनीताल में भीमताल के जंगलों में लगी आग खतरनाक हो गई है, सेना ने हेलिकॉप्टर लगाकर आग बुझाने में मदद की। अब तक 720 हेक्टेयर (1780 एकड़) जंगल जल चुका है। आग लगने की वजह: कम बारिश, कम नमी, पहाड़ों से पत्थर गिरना और लोगों द्वारा जंगलों में आग लगाना। 2 लोग घायल, 15 करोड़ रुपए का नुकसान, जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में भाग रहे हैं। 3700 कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं, सेना और वन मित्रों की भी मदद ली जा रही है।

उत्तराखंड के जंगलों में 24 घंटे में 65 जगह लगी आग, वृक्ष मानव का जंगल भी  स्वाहा

Exit mobile version