Site icon Yuva Haryana News

Fire in Roadways Bus: हरियाणा से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में लगी आग, मची भगदड़

Fire in Roadways Bus

Fire in Roadways Bus: हरियाणा से यात्री लेकर अलीगढ़ जा रही यूपी रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई। घटना अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में सोफा चौकी के पास की है। बस में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई।

लोग बस की खिड़कियों से कूदकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। बस में हरियाणा के लगभग 3 दर्जन यात्री सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बुद्ध विहार डिपो की रोडवेज बस संख्या UP87T1966 नोएडा से 60-70 सवारियां लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गांव सुजानपुर और गौमत चौराहे के बीच पहुंची, तभी अचानक बस में आग की लपटें उठने लगीं। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने आग लगने की सूचना रोडवेज बस चालक को दी। चालक ने बस को सड़क किनारे लगा दिया।

Exit mobile version