बिना सिम और इंटरनेट के भी ढूंढें अपना खोया हुआ फोन, Find My Device का नया फीचर देगा साथ
गूगल ने अपने यूजर्स के लिए ‘Find My Device’ ऐप को अपडेट कर दिया है। इस अपडेट में एक नया फीचर लाया गया है जिसकी मदद से यूजर्स अब अपना खोया हुआ एंड्रॉयड फोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन को बिना सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन के भी ढूंढ सकते हैं।
Find My Device से ऑफलाइन डिवाइस कैसे खोजें:
यह फीचर Find My Device network के जरिए काम करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस को इस नेटवर्क में ऐड करना होगा।
डिवाइस को Find My Device network में कैसे ऐड करें:
- अपने फोन में Find My Device ऐप खोलें और अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
- ऊपरी दाएं कोने में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- ‘Find My Device Settings’ पर टैप करें।
- ‘Find Your Offline Device’ पर टैप करें।
- ‘With network in all areas’ ऑप्शन चुनें।
Find My Device का इस्तेमाल कैसे करें:
- किसी दूसरे फोन में अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करके Find My Device ऐप खोलें।
- आप जिस डिवाइस को ढूंढना चाहते हैं उसे स्क्रीन पर चुनें।
- ‘Find nearby’ पर टैप करें।
- एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपके खोए हुए डिवाइस की जानकारी होगी।
- जैसे-जैसे आप डिवाइस के करीब जाएंगे, रिंग कलर भरता जाएगा।
- जब आप डिवाइस के पास पहुंच जाएंगे, तो आप ऐप की मदद से उसकी लोकेशन भी देख सकते हैं।
यह फीचर कैसे काम करता है:
जब आपका डिवाइस खो जाता है और उसमें सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है, तो भी यह ब्लूटूथ सिग्नल भेजता रहता है। आस-पास के अन्य एंड्रॉयड डिवाइस इस सिग्नल को डिटेक्ट करते हैं और इसे Google को भेजते हैं। Google इस जानकारी का इस्तेमाल करके आपके डिवाइस की अनुमानित लोकेशन का पता लगाता है और आपको ऐप में दिखाता है।