आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर (19) का निधन हो गया हैं। बीते कुछ दिनों से सुहानी का फरीदाबाद एम्स में इलाज चल रहा था।
कुछ दिन पहले ही उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसके इलाज के लिए वो जो दवाइयां ले रही थीं उसके रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया था। इसी बीमारी के चलते शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया।
आज ही सुहानी का सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। ‘दंगल’ में सुहानी ने आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल किया था।