Yuva Haryana News

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत

Haryana News : हरियाणा के करनाल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन पर लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी रामनगर की तरफ दवाई लेने के लिए जा रही थी।

Haryana News

मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई है। वह जीआरपी करनाल में अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन टेंपरेरी तौर पर उनकी पोस्टिंग नेवल में थी, जहां पर वह ट्रेनिंग सेशन दे रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नीलम कैथल के पाई गांव की रहने वाली थी और 17 साल पहले उसकी शादी शेरगढ़ टापू निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के 3 साल बाद ही नीलम पुलिस में भर्ती हो गई थी। नीलम का एक लड़का है, जो 12वीं में पढ़ता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version